जमशेदपुर।साकची स्थित आमबगान मैदान में CAA के समर्थन में भारत माता की महा आरती का आयोजन हिन्दू उत्सव समिति,जमशेदपुर द्वारा किया गया । आज के इस कार्यक्रम में जमशेदपुर और आस पास के हिन्दू समाज के हजारो युवा हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष रवि प्रकाश सिंह ,महामंत्री चिंटू,अक्षय कौड़ा, सिंह,मनीष हिंदुतानि, शशि सिंह ,अमित पाठक के नेतृत्व में आम बागान साकची में सामूहिक नेतृत्व एकत्रित हुए और भव्य रूप से माँ भारती की आरती की ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए CAA पर प्रकाश डालते हुए रवि प्रकाश सिंह ने कहा कि आज देश पौराणिक वैभव प्राप्त करने की ओर अग्रसर है माननीय प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री तथा सरकार द्वारा विश्व भर के हिंदूओ को धार्मिक प्रताड़ना से बचाने एवं बाहरी घुसपैठ को रोकने के लिये नागरिकता संशोधन कानून (CAA ) लाया गया है जिसका कुछ असामाजिक एवं राष्ट्रद्रोही तत्व षणयंत्र के तहत विरोध कर रहे है जिसे हिन्दू उत्सव समिति किसी भी परिस्थिति में सफल नही होने देगी साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में प्रदेश की सरकार के गठन के पश्चात हिन्दू उत्सव समिति द्वारा एक विशाल रैली कार्यक्रम CAA के समर्थन में किया जाएगा जिसका गवाह यहां की जनता बनेगी।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों में
शंकर रेड्डी,वीर सिंह, मनीष हिंदुस्तानी, अरुण सिंह, संजय कुमार,शक्ति कुमार,नेहा झा,प्रिटी जी,राजपति देवी,धर्मेंद्र प्रसाद,मनप्रीत सिंह,राजू कुमार,गोपी,कन्हैया कुमार,अभिमन्यु, रत्नेश सिंह,समरेश सिंह,महेश सिंह,राणा जी,सहित सिख समाज , भईया समाज,अग्रवाल समाज,यदुवंशी समाज सहित सभी समाज के प्रतिनिधि मौजूद थे।
Comments are closed.