MADHUBANI NEWS :ससुराल से आए के युवक की संदिग्ध मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप,पत्नी-बच्चे को विदागरी कराने आया था चार दिन पहले मृतक चंदन

अजय धारी सिंह

मधुबनी: जिले के राजनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कैथाही पंचायत वार्ड संख्या 9 के कुंवार मे दमाद की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। मृतक युवक के परिजनो ने ससुराल वालों पर हत्या करने का आरोप लगया है। मृतक युवक की पहचान चंदन पासवान, उम्र- 22वर्ष, पिता का नाम- महेशवर पासवान, थाना- घनश्यामपुर, पाली लगमा, जिला- दरभंगा के निवासी के रूप मे हुई है। चंदन पासवान की शादी राजनगर थाना क्षेत्र कैथाही पंचायत के कुंवॉर गाँव ससुर लाल पासवान के पुत्री से पिछले वर्ष शादी हुई थी, जिसमें एक तीन महीने बच्ची भी है।
मृतक के परिजनों ने बताया एक सप्ताह पहले ससुराल अपनी पत्नी और बच्चों को विदागरी (रस्म) कराने अपने ससुराल राजनगर थाना क्षेत्र कैथाही पंचायत के कुंवॉर गाँव आया था। मृतक चंदन पासवान मजदूरी करता था, जिसकी शादी एक साल पहले हुई थी, उसका एक तीन महीने बच्ची भी है। परिजनों के अनुसार, मृतक पूरी तरह स्वस्थ था और उसे किसी गंभीर बीमारी की शिकायत नहीं थी। परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि मृतक के गले पर काले निशान मिले हैं।
घटना की सूचना मिलते ही राजनगर थानाध्यक्ष सचिन कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर खजौली, एसआई हरिशंकर चौधरी, पु०अ०नि० शेर्या शालनी दल बल के साथ घटना स्थल पहुँचे। जहाँ शव का पंचनामा कर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेज दिया। इस बाबत स्थानीय थानाध्यक्ष सचिन कुमार ने बताया की मृतक चंदन कुमार पासवान का शव घर के आँगन पाया गया। प्रथम दृष्टा यह आत्महत्या प्रतीत होता है। घटना को लेकर परिजनों द्वारा अभी कोई लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। हालांकि पुलिस मामले की अनुसंधान कर रही है।
Comments are closed.