
संजय कुमार सुमन
मधेपूरा।
यूपी मे नमक की कमी की अफवाह का बाजार चौसा में भी देखने को मिला। ग्रामीण क्षेत्र में लोग नमक की खरीददारी के लिये दुकनों की ओर दौड़ लगाना प्रारम्भ कर दिया। कई दुकनों में देखते ही देखते भीड़ जमा होने लगी ओर लोग नमक की माँग करने लगे।दुकानदार भी कुछ समझ नही पा रहे थे।जो भी आ रहे थे वो बस नमक का पैकेट ही माँग रहे थे। प्रशासन सक्रिय जमाखोरो पर हो रही कारवाई । कई लोग यह कहते दिखे कि हे भगवान लोग पहले सॆ ही पाँच सौ और हज़ार नोट सॆ परेशान है अब यह नमक हमें परेशान कर रहे है। कुछ पढ़े लिखे लोगो के समझाने के बाद लोग मानने को तैयार हुए।