जमशेदपुर’।


जब हमें बनाने वाले मालिक ने हमारे साथ भेद-भाव नहीं किया, तो हमें भी किसी के साथ भेद-भाव नहीं करना चाहिए।’’ उक्त बातें समर्पण के संयोजक एवं युवा नेता श्री ललित दास ने शुक्रवार को कही। श्री दास बागबेड़ा रेलवे कॉलोनी स्थित श्री श्री शिव साई मंदिर के चौथे स्थापना दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि साई बाबा को हर धर्म-जाति के लोग पूजते हैं, क्योंकि उन्होंने अपना पूरा जीवन गरीबों और पीड़ितों के सेवा में समर्पित कर दिया था। उन्होंने इस बात पर हर्ष प्रकट किया कि मंदिर कमिटी भी साई बाबा के बताये मार्ग पर चल रही है और विभिन्न स्तर पर समाज की सेवा कर रही है। उन्होंने आह्वान किया कि अधिक से अधिक जरूरतमंदों की सेवा कर सकें, हमारा यही प्रयास होना चाहिए।
श्री दास ने कहा कि मंदिर कमिटी के समाज कल्याण के सभी कार्यां में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम का संचालन श्री रवि शंकर ने किया एवं अंत में धन्यवाद ज्ञापन श्री आशीष ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंदिर कमिटी के अध्यक्ष राजेंद्र राव, जुगसलाई मंडल के भाजपा अध्यक्ष अग्रवाल, साधना न्यूज के ब्यूरो प्रमुख आशीष गुप्ता, संतोष सिंह, बनमाली करूआ, राम सिंह, श्रीमती माया देवी, श्रीमती रुक्मणी देवी, श्रीमती भानू प्रिया, श्रीमती स्वाति, समर्पण परिवार के संजीव नायक, नीरज कुमार, देव कुमार, दीपक, ज्ञान, रीतेश समेत काफी संख्या में स्थानीय बस्तीवासी उपस्थित थे।