Kolhan University: सत्र 2019-22 के पांचवी सेमेस्टर के छात्र छात्राओं के सत्र को नियमित करने की मांग को लेकर विभिन्न कॉलेजों में ज्ञापन
जमशेदपुर।
कोल्हान विश्वविद्यालय के अंतर्गत विभिन्न कॉलेजों के स्नातक सेमेस्टर 5 के छात्रों द्वारा विभिन्न कॉलेज के प्राचार्य के माध्यम से कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति के नाम ज्ञापन सौंपा छात्रों द्वारा कहा गया है कि सत्र 2019-22 के पांचवे सेमेस्टर के छात्र छात्राओं का कुछ दिनों में सत्र खत्म होने को है,और अभी तक पांचवी सेमेस्टर की परीक्षा नहीं हुई है ऐसे में छात्रों का सेमेस्टर लेट हो रहा है जिसके कारण से विभिन्न
शैक्षणिक संस्थानों,नौकरी में बैठे आवेदकों और विभिन्न संस्थानों में लेने वाले नामांकन विलंब हो सकती है अगर यूनिवर्सिटी एग्जाम लेती है तो इसलिए हम छात्रों का मांग है कि फाइव सेमेस्टर को प्रमोट किया जाए और सिक्स सेमेस्टर को सही समय पर एग्जाम लेकर सत्र को समय पर खत्म किया जाए।जिससे भविष्य में आने वाले परेशानियों का सामना छात्रों को ना करना पड़े।
अतः हमारी मांग है कि फिफ्थ सेमेस्टर के छात्रों को प्रमोट किया जाए। अन्यथा छात्र हित में छात्र उग्र आंदोलन को बाध्य होगी।
ज्ञापन सौंपने में देव महतो,अजय,अभिषेक, सहदेव, चिरंजीत सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
Comments are closed.