
कोडरमा ।
कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर में पूर्व प्रभारी प्रधानाचार्य शारदा गुप्ता का विदाई समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कार्यक्रम की विद्यालय के सचिव नारायण सिंह ने दीपप्रज्जवलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया जबकी वरीय आचार्य राजकुमार पंडित ने अतिथियों का परिचय कराया । इस अवसर पर बहनों के द्वारा विदाई गीत प्रस्तुत किया गया । भैया बहनों की ओर से बहन दीपषिखा तथा भैया राघव ने पूर्व प्रभारी प्रधानाचार्य की शिक्षा को जीवन में उतारने का संकल्प लिया। आचार्य चेतलाल राम ने आचार्य प्रतिनिधि के रुप में अपनी बातों को रखा। विद्यालय कार्यकारिणी समिति की ओर से सचिव नारायण सिंह ने इनके कार्यकाल की प्रषंसा की। प्रधानाचार्य अमरेंद्र नारायण दत्त ने कहा कि वे एक कर्मठ महिला हैं जिन्होने विद्यालय को विकसित करने में अपना बहुत योगदान दिया । अभिनंदन पत्र आचार्य संतोष कु0 झा के द्वारा दिया गया। मंच संचालन प्रदीप कुमार ने किया जबकी धन्यवाद ज्ञापन आचार्य बागेष्वर मिश्र ने किया। विद्यालय परिवार तथा भैया-बहनों के द्वारा उन्हें उपहार प्रदान किया गया। इस मौके पर समिति के कोषाध्यक्ष अमल सिन्हां, सह सचिव नितेष चन्द्रवंषी, सदस्या ललिता सिंह, शिवतारा के प्रधानाचार्य रंजीत सिंह, रामावतार साहु, विद्यालय के आचार्य जितेन्द्र कुमार, मनोज कुमार सिंह, रामानुज पाण्डेय, बीरेन्द्र प्रसाद, शैलेष कुमार, नीरज कुमार, अरुण कुमार, उमाषंकर कुमार, बीरेन्द्र प्रसाद, सुनील कुमार, आदि उपस्थित थे ।
Comments are closed.