पाकुड़,
लिट्टीपाड़ा प्रखंड के धर्मपुर समेत विभिन्न गांवों में शनिवार को प्रयास फाऊंडेशन फॉर टोटल डेवलपमेंट द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस व मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के प्रचार प्रसार के लिए कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को योजना व जीवन में योग से होने वाले लाभ
के बारे में विस्तृत जानकारी दी। बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का मुख्य कार्यक्रम रांची में होगा। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद शिरकत करेंगे। राज्य सरकार ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस इस बार पंचायत, प्रखंड व जिला स्तर पर भी आयोजित करने जा रही है। इसके लिए जोर-शोर से तैयारी चल रही है।वहीं, सरकार ने राज्य के किसानों के लिए मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना शुरू की है। इस योजना के तहत दो हेक्टेयर (5 एकड़) तक की कुल खेती योग्य भूमिधारक किसान परिवारों को एकमुश्त राशि प्रति परिवार प्रति वर्ष प्रदान की जाएगी। इसकी राशि डीबीटी के माध्यम से सीधे किसान के खाते में हस्तांतरित की जाएगी।
Comments are closed.