
राँची।
सोनाहातू कल शाम सरायकेला खरसावां में नक्सली हमले में झारखण्ड पुलिस के पांच जवान शहीद हो गए। सोनाहातु का लाल धनेश्वर महतो भी शहीद हो गए थे।आज शहीद जवान का पार्थिव शरीर गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया।घर वाले के सारे गांव वाले भी अपने आंसू नहीं रोक पाये।वही श्रधांजलि देने आजसू अध्यक्ष सुदेश महतो भी पहुंचे उन्होंने कहा नक्सलियों की हरकत से हमारे जवानों का मनोबल नहीं टूटने वाला।समस्त झारखण्डवासी और सरकार वीर जवानों के परिजनों के साथ है।श्रधांजलि देने के लिए गांव में भारी भीड़ जुट गई है।कुछ देर में शहीद जवान का अंतिम संस्कार होगी।