नर सेवा ही नारायण सेवा- काले
# सेवा कार्य कि जो परंपरा है हमेशा जारी रहे-बृज भूषण सिंह
हर हर महादेव सेवा संघ की नींव है अमरप्रीत सिंह काले और यह नींव हमेशा मजबूत रहें-रामकेवल मिश्रा
# आप सभी के आशीर्वाद से ही हम इस संकल्प को पूरा कर पा रहे हैं- सुखविंदर
पिछले 18 वर्षों की भांति इस वर्ष भी हर हर महादेव सेवा संघ की और से साकची कालीमाटी रोड़ पर स्थित कार्यालय में साधु संतों के बीच कंबल वितरण करते हुए इस वर्ष का कंबल वितरण अभियान का शुभारंभ कियाइस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार बृजभूषण सिंह ने कहा कि हर हर महादेव सेवा संघ के द्वारा कई वर्षों से कंबल वितरण किया जा रहा है और सेवा कार्य कि जो परंपरा है हमेशा जारी रहेसंघ के वरिष्ठ सदस्य रामकेवल मिश्रा ने कहा कि हर-हर महादेव सेवा संघ की नींव है अमरप्रीत सिंह काले और भोले बाबा के आशीर्वाद से यह नींव हमेशा मजबूत रहेंइस अवसर पर हर-हर महादेव सेवा संघ के संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि आज जब हम यह सेवा का कार्य कर रहे हैं तो आप सभी के आशीर्वाद से ही हम इस संकल्प को पूरा कर पा रहे हैंइस कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन हर-हर महादेव सेवा संघ के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह निक्कू ने कियाइस मौके पर संघ के प्रमुख पदाधिकारियों में मुख्य रूप से पी एन पांडे,मंटू चावला,रुपेश कटियार,महेंद्र सिंह,संदीप सिंह पप्पू,नवीन तिवारी,बबलू कर्मकार,विभास मजुमदार,प्रिंस सिंह,संदीप कुमार,सचिन शर्मा,सागर चौबे,विक्की तारवे,दर्शन सिंह,रामा राव एवं अन्य मौजूद थे
Comments are closed.