
जमशेदपुर।

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज कहा बागुन्हातु के फुटबॉल मैदान में उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी जी के बारे में यह कहा कि अगर बाबूलाल मरांडी को मालिकाना हक की इतना चिंता थी तो क्यों नहीं 3 वर्ष के शासनकाल में 86 बस्ती के लोगों को मालिकाना हक दे दिए ।
पार्टी के केंद्रीय महासचिव अभय सिंह ने कहा की मालिकाना हक मुद्दा रघुवर दास का था ।उन्होंने कभी भी उस समय तत्कालीन जिला अध्यक्ष अभय सिंह के रहते हुए भी कभी भी पार्टी के निर्णय को स्वीकारा नहीं और साथ ही तत्कालीन मुख्यमंत्री श बाबूलाल मरांडी को उन्होंने कभी नहीं कहा की मालिकाना मेरा मुद्दा है ।
अगर बाबूलाल मरांडी उनकी बात मालिकाना हक के मुद्दे पर नहीं मानते तो क्यों नहीं उस समय तत्कालीन कैबिनेट मंत्री रहते हुए रघुवर दास ने बाबूलाल मरांडी के मंत्रिमंडल से इस्तीफा दिया । क्योंकि रघुवर ने हमेशा मालिकाना हक के मुद्दे पर आम जनता को भ्रमित करने का प्रयास किया है और आज जब यह खुद मुख्यमंत्री है तो क्यों नहीं मालिकाना हक दिए इसका जवाब रघुवर को देना होगा ।
Comments are closed.