जमशेदपुर।
शनिवार को सस्ते दर पर प्याज बिक्री के लिए साकची, कदमा, सोनारी, बिष्टुपुर, बारीडीह, सिदगोड़ा, बिरसानगर, जुगसलाई तथा मानगो में कुल 10 सुविधा केन्द्र खोला गया। ये सभी सुविधा केन्द्र जनवितरण प्रणाली के दुकान में खोले गये हैं। इनमें से 3 सुविधा केन्द्र जिसमें सोनारी का विपिन चन्द्र तिवारी स्टोर, कदमा का शंकर झा स्टोर तथा मानगो का शंकर स्टोर का उद्घाटन झारखंड सरकार के खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने किया। इस अवसर पर मंत्री सरयू राय ने बताया कि महाराष्ट्र के नाशिक में जो थोक भाव है करीब करीब उसी भाव में यहाँ में प्याज का थोक भाव पर प्याज बिक्री की जा रही है। उन्होंने बताया कि लोगों को सस्ते दर पर पूरे झारखंड में सुविधा केन्द्र खोले जा रहे हैं। प्रयास किया जा रहा है कि प्रत्येक प्रखंड में कम से कम एक सुविधा के केन्द्र खोला जा सके। उन्होंने बताया कि नाफेड से प्याज खरीदने की बात चल रही है, परंतु यह देखा जा रहा है कि यहाँ तक लाने में उसपर क्या लागत आ रहा है। उन्होंने बताया कि नाफेड से यह भी कहा गया है कि यदि उनके पास पर्याप्त स्टोक उपलब्ध है तो महाराष्ट्र के मंडियों में प्याज उपलब्ध करायें ताकि वहाँ के थोक मंडियों से झारखंड में आ सके और कम कीमत में यहाँ लोगों को मिल सके। श्री राय ने बताया कि दक्षिण के राज्यो, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश तथा राजस्थान में भारी बारिश के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है। यह संकट तत्कालिक है जैसे ही पानी सुख घटेगा तथा मिट्टी सूख जाएगी तो स्थिति पुनः सामान्य हो जाएगी।
Comments are closed.