जमशेदपुर।
झारखंड सरकार के मंत्री सरयू राय ने अपने विधानसभा क्षेत्र जमशेदपुर पश्चिम के अंतर्गत सोनारी बलराम बस्ती में नगर विकास एवं आवास विभाग मद से लगभग 11 लाख रु. की लागत से निर्माण हुए जाहिरा स्थल के घेराबंदी तथा सौंदर्यीकरण का उद्घाटन किया। विगत दिनों आदिवासी समाज के लोगों ने मंत्री सरयू राय से मिलकर माँग की थी कि उनके जाहिरा स्थल का चहारदीवारी नहीं होने के कारण उनके सरना स्थल में असमाजिक तत्व तथा जानवर प्रवेश कर जाते है। मंत्री सरयू राय ने उन्हें आश्वस्त किया था कि वे शीघ्र इसमें चहारदीवारी करायेंगे। इसके लिए उन्होंने नगर विकास विभाग में अनुशंसा भेजा था जिसके फलस्वरूप आज इसका निर्माण हुआ। जाहिरा स्थल का चहारदीवारी का निर्माण होने पर आदिवासी समाज में खुशी की लहर है। उद्घाटन के अवसर पर सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार, सोनारी के मंडल अध्यक्ष चुन्नू भूमिज, जमशेदपुर अक्षेस के कनीय अभियंता नितेश कन्वर, प्रदीप सिंह, अशोक सिंह, बालया सोरेन, सावने सोरेन, मुनु बास्के, बीरेन्द्र सामन्ड, सीनगो सोरेन, सुमी सोरेन, कुंती टुडू, पूजा टुडू, दिकु सोरेन के साथ ही सैकड़ों की संख्या में आदिवासी समाज के महिला पुरुष उपस्थित थे।
Prev Post
Comments are closed.