
जमशेदपुर।
बागबेड़ा जलापूर्ति योजना के अंतर्गत बिष्टुपुर स्थित फिल्टर पंप हाउस का मोटर का रोटर जल जाने पर मोटर की मरम्मत नहीं होने के कारण आज भी बागबेड़ा कॉलोनी में पानी की आपूर्ति नहीं हो पाई।
उप मुखिया सुनील गुप्ता ने बताया कि बिष्टुपुर पंप हाउस कैंपस स्थित पूर्व में पीएचडी विभाग द्वारा एक नया मोटर पंप का पुरा सेटअप लगभग 2008 में लगाया गया था। परंतु उसका कनेक्शन बागबेड़ा कॉलोनी से नहीं किया गया था। जिसके कारण वह वर्षों से बंद पड़ा था। इसी को मद्देनजर रखते हुए कुछ माह पूर्व ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता समिति द्वारा टेंडर निकाल कर नए मोटर लाइन सेटअप से राइजिंग पाइप लाइन का कनेक्शन किया गया था जो वर्तमान में बंद पड़ा हुआ था। उसी मोटर लाइन सेटअप का साधारण मरम्मति कर आज चालू कर दिया गया है ।
अब सिर्फ संप के अंदर चेक भल्ब का मरम्मति बाकी है जो कल दिनांक 23 सितंबर को फर्स्ट हाफ तक कर दिया जाएगा। इस तरह संभावना व्यक्त की जा रही है कि मोटर एवं संप से संबंधित सारा कार्य फर्स्ट हाफ तक समाप्त करने के पश्चात कल दिनांक 23 सितंबर को शाम तक बागबेड़ा कॉलोनी वासियों को पानी मिलने लगेगी।

जिउतिया पर्व को मध्यनजर रखते हुए टैंकर से 36000 लीटर पीने का पानी की आपूर्ति की गई
वहीं दूसरी तरफ मोटर की मरम्मत नहीं होने पर बागबेड़ा मध्य पंचायत एवं बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत में 6000 लीटर वाली दोनो टैंकर से कुल 6 ट्रिप यानी कुल 36000 लीटर पूरे बागबेड़ा वासियों के बीच पीने की पानी दी गई है। वही बागबेडा कॉलोनी के लोग नजदीकी चापाकल एवं चापाकल में लगे समरसेबल पंप से पीने का पानी भरे। इस दौरान जिला पार्षद किशोर यादव, मुखिया बाहामुनि हेंब्रम, प्रतिमा मुंडा, उप मुखिया सुनील गुप्ता उपस्थित थे।
उप मुखिया सुनील गुप्ता ने बताया कि कल भी 6000 लीटर वाली दोनो टैंकर से बागबेड़ा कॉलोनी वासियों के बीच पीने की पानी की आपूर्ति की जाएगी । शाम तक पानी आने की पूर्ण संभावना है।
Comments are closed.