जमशेदपुर।
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान जमशेदपुर में कार्यशाला का आयोजन 30 एवं 31 अगस्त 2019 को गोष्ठी (Conference) सह प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। इस कार्यशाला का आयोजन मेटलर्जी विभाग के द्वारा आर.के.फोरजिंग, गाम्हरिया; हैदराबाद के इन स्मार्ट सिस्टम, LEICA India; एन.एम.एल.जमशेदपुर; आई. आई.एम. एवम आई .आई.एम.ई. जमशेदपुर चैप्टर के सहयोग से हो रहा है।
इस गोष्ठी सह प्रदर्शनी में मेटेरियल्स प्रोसेसिंग से संबंधित शोध पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे। शोध पत्र प्रस्तुत करने के लिए आई.आई.टी, एन.आई.टी. एवं विभिन्न कॉलेज के अलावा विभ्भिन उद्योग के प्रोफेशनल भाग ले रहे हैं।
इस कार्यशाला सह प्रदर्शनी में देश के विभिन्न हिस्से से लगभग अस्सी प्रतिभागी भाग लेंगे। इसमें देश के विभिन्न हिस्से के विशेषज्ञों जैसे आई.आई.टी. कानपुर, आई.एस. एम.धनबाद, एन.एम.एल. से होंगे। मेटलर्जी विभाग के द्वारा आयोजित इस कार्यशाला से शोध छात्र, प्रोफेशनल्स, इंडस्ट्री के मालिक सभी को लाभ हो सकता है। शैक्षणिक संस्थान, शोध संस्थान, उद्योग जगत एवं प्रशासन को एक संयुक्त मंच देने का यह एक विशेष आयोजन है।
इस कार्यशाला का उदघाटन 30 अगस्त 2019 को 10 बजे से एन.आई.टी. के जिमॉखाना में है, जिसमें मुख्य अतिथि श्री एम.पी.जालान, प्रबंधक, अार.के.फोरजिंग होंगे। विशिष्ट अतिथि ल्री आर.के.विसेन, प्रबंध निदेशक, इन स्मार्ट होंगे। प्रोफेसर के.के.शुक्ला, निदेशक, एन.आई.टी. जमशेदपुर भी इस उदघाटन समारोह में रहेंगे।इस संगोष्ठी के अध्यक्ष डॉक्टर रंजीत प्रसाद, संयोजक डॉक्टर रीना साहू हैं।-
Comments are closed.