जमशेदपुर -सेवानिवृत्त होने वाले जीएम पीके साहू को टीएसपीडीएल इम्प्लाईज़ यूनियन ने दिया फेयरवेल

59
AD POST
जमशेदपुर।
AD POST
टाटा स्टील प्रोसेसिंग एंड डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड कंपनी के सीनियर जीएम (एचआर एवं आईआर) प्रसन्न कुमार साहू 31 अगस्त को सेवानिवृत्त होंगे। उनके सम्मान में कंपनी की इम्प्लाईज़ यूनियन द्वारा सेवानिवृत्ति से पूर्व सिदगोड़ा स्थित टाऊन हॉल में भव्य विदाई समारोह आयोजित कर फेयरवेल दी गयी। यूनियन के सदस्यों ने उन्हें बारी बारी से शॉल, स्मृतिचिन्ह एवं उपहार भेंटकर सम्मानित किया और कृतज्ञता ज़ाहिर की। सबों ने श्री साहू के सुखमय, सुखद और दीर्घायू जीवन की कामना की। इस दौरान फेयरवेल पार्टी का भी आयोजन हुआ। यूनियन के सदस्यों और कर्मियों के संग सहभोज में जीएम प्रसन्न कुमार ने बड़ी आत्मीयता से मुलाकात किया। इससे पूर्व समारोह को संबोधित करने के क्रम में सेवानिवृत्त होने वाले जीएम प्रसन्न कुमार साहू ने कहा कि नौकरी पेशा में रिटायरमेंट एक अंतिम पड़ाव है। उन्होंने अपने कार्यकाल के दरम्यान टीएसपीडीएल यूनियन तथा सहकर्मियों से मिले परस्पर सहयोग और आत्मीयता के लिए आभार जताया। स्वागत भाषण यूनियन के उपाध्यक्ष दिनेश कुमार ने दिया। उन्होंने जीएम पीके साहू को टीमवर्क और लीडरशिप का अप्रतिम उदाहरण बताया। कहा कि लीडर वही उत्तम है जो ख़ुद तो बढ़े ही लेकिन अपने साथियों को भी अग्रसर बनाने की चिंता करे। यूनियन के अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय ने श्री साहू के व्यक्तिव का बखान करते हुए उन्हें हरफनमौला बताया। कहा कि कंपनी के आंतरिक समस्याओं के साथ ही बाहरी मामलों को भी इन्होंने संयम, संजीदगी और परिपक्वता से निबटाया। बताया कि कर्मचारियों के हितार्थ उनकी नीतियां और उल्लेखनीय प्रयास सदैव प्रासंगिक रहेंगे। समारोह को जीएम अश्वनी कुमार ने भी संबोधित किया। समारोह में पीके साहू के स्थान पर आए नए पदाधिकारी अनंत रामकृष्णन जी का स्वागत किया गया। संचालन अनीश झा ने तथा धन्यवाद ज्ञापन शेखर झा ने दिया। समारोह में मंचासीन अतिथियों में टीएसपीडीएल इम्प्लाईज़ यूनियन के अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय, जीएम अश्विनी कुमार समेत यूनियन के दिनेश कुमार, शेखर झा, अमनजी, ए रामाकृष्णन, एस. मजूमदार, जयदेव चांद, सचिदानंद, शशिविर राणा, रमेश चौधरी, संजीव सिंह, राजेश कुमार, शशि भूषण मिश्रा, रंजन मिश्रा समेत यूनियन से जुड़े कमिटी के सदस्य एवं कंपनी कर्मी मौजूद रहें।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More