जमशेदपुर – उद्योगपति विनय जायसवाल ने केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री अरविंद गणपत सावंत से मुलाकात की

70
AD POST

जमशेदपुर : शहर के उद्योगपति सह समाजसेवी हरपाल सिंह हैप्पी तथा रांची के उद्योगपति विनय जायसवाल ने केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री अरविंद गणपत सावंत से मिलकर लौहनगरी समेत पूरे राज्य के उद्योग जगत की समस्याओं से अवगत कराया तथा इससे निबटने को कई अहम सुझाव भी दिए. श्री हैप्पी ने शहर के टाटा मोटर्स सहित अन्य उद्योग द्वारा हाल के दिनों में किये गए ब्लॉक क्लोज़र की बिंदुवार जानकारी दी साथ ही आदित्यपुर के उद्योगों पर लटके तालों के कारण उत्पन्न स्थिति से भी अवगत कराया. उन्होंने मंत्री को बताया कि आदित्यपुर के कई छोटे छोटे उद्योग है, जो टाटा की अनुषंगी इकाई के उत्पादन पर ही निर्भर है, लेकिन इन कंपनियों पर बंदी का असर पड़ने से मज़दूर बिल्कुल बेरोज़गार हो गए है तथा उनके समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. उन्होंने इस विषय पर मंत्री को लिखित रूप से ज्ञापन भी सौंपा.
वही विनय जायसवाल ने मंत्री को एचईसी के विषयों को लेकर ज्ञापन सौंपा. दोनों की बातें गंभीरतापूर्वक सुनने के बाद मंत्री ने उन्हें इस संदर्भ में सकारात्मक कदम उठाने का भरोसा दिलाया. श्री हैप्पी व श्री जायसवाल ने बताया कि मंत्री ने आगामी सितंबर महीने में स्वयं झारखंड दौरे पर आकर वस्तुस्थिति से अवगत होने व उद्योग हित मे आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More