
जमशेदपुर।मानगो परडीह इन्द्रा कालोनी में क्षेत्र भ्रमण एवं नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया l इस अवसर पर नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि वर्तमान परिपेक्ष में इन्द्रा कालोनी उपेक्षा का शिकार है यहाँ की जनता मूलभूत सुवुधाओं से भी वंचित है l श्री बन्ना गुप्ता ने क्षेत्र में एक तलाब का निर्माण , इन्द्रा कालोनी के लिए 200 KVA का ट्रांसफरमर उपलब्ध कराने , सड़क निर्माण एवं नाली निर्माण कराने का आश्वासन दिया lइस अवसर पर खगेन चन्द्र महतो , भोजोहरी महतो , बबलू सोरेन , धारनिधर कालिंदी , रवि सिंह , संतोष महतो , महानंद महतो , आदित्य गोस्वामी , सनातन महतो , पप्पू सिह , भवानी सिंह , अरविन्द राजक, संजय शर्मा , मनोज गुप्ता आदि लोग सामिल थे l नुक्कड़ सभा का संचलन ओम प्रकाश सिंह औऱ धन्यवाद ज्ञापन पिंटू महतो ने किया l
Comments are closed.