कंपनियों से निकलने वाले दुषित पानी और प्रदुषण से ग्रामीण परेशान
संवाददाता
जमशेदपुरः टाटापावर, लफार्ज और स्टील स्ट्रीप व्हील कंपनी से निकलने वाले दुषित पानी और प्रदुषण से कई पंचायतों के ग्रामीणों को विभिन्न प्रकार की बिमारियों का समना करना पड़ रहा है। साथ ही इन पंचायतों के पशु-पक्षी दुषित पानी को पीकर बीमार होकर मर रहे हैं। इस संबंध में जमशेदपुर प्रखण्ड उपप्रमुख अफजाल अख्तर ने झारखंड राज्य प्रदुषण नियंत्रण पार्षद विभाग रांची एवं क्षेत्रीय पदाधिकारी आदित्यपुर को आज एक मांग पत्र सौंपकर जनहित में मामले की गंभीरता को देखते हुए शीघ्र समाधान करने की मांग की हैं। सोमवार को जमशेदपुर प्रखण्ड उपप्रमुख अफजाल अख्तर द्धारा क्षेत्रीय पदाधिकारी को सौंपे मांग पत्र में कहा गया है कि गदड़ा, गोविन्दपुर, खुकड़ाडीह, हितकु और खाकड़ीपाड़ा एवम् इनके आस-पास से सटे पंचायतों में लगभग 3000 (तीन हजार) एकड़ जमीन में खेती होती है। इन कम्पनियों के दुषित पानी एवम् कोयला की राख से इन पंचायत के खेतों एवम् वायु को दुषित किया जा रहा है। मांग पत्र की प्रतिलिपि उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम को भी सौंपी गयी हैं।
Comments are closed.