जमशेदपुर।
पिछले दिनों एमजीएम अस्पताल में निजी सुरक्षा कंपनी के गार्ड द्वारा अस्पताल में इलाजरत् एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म किए जाने के मामले को आम आदमी पार्टी द्वारा जमशेदपुर के माथे पर कलंक करार देते हुए जिले के उपायुक्त से पीड़िता को समुचित न्याय दिलाने एवं सरकार से उचित मुआवजा दिलाने की मांग करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया गया. इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वार सरकार विरोधी नारेबाजी भी की गई. इस संबंध में पार्टी कार्यकर्ता सुमंत चौधरी ने बताया कि राज्य के मुख्यमंत्री आवास से महज ढाई किलोमीटर एवं जिला मुख्यालय से एक कीलोमीटर की दूरी पर एक मासूम के साथ दुष्कर्म की घटना घटित होती है एवं राज्य के मुख्यमंत्री की ओऱ से बच्ची के नाम पर संवेदना तक प्रकट नहीं की जाती है. उन्होंने इसे राज्य की जनता का अपमान बताते हुए मुख्यमंत्री से बच्ची को उचित मुआवजा एवं बालिग होने के बाद सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग की. श्री चौधरी ने बताया कि यदि राज्य सरकार अथवा जिला प्रशासन की ओऱ से पीड़िता को समुचित न्याय नहीं मिलता है तो आम आदमी पार्टी सड़क से लेकर सदन तक जोरदार आंदोलन करेगी. एवं देश के राष्ट्रपती एवं प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग करेगी. इस दौरान काशिफ रज़ा सिद्दिकी, हरेन महतो, समदानी फारुकी, यासिर अहमद, चन्दन सिंह, जावेद अहमद, प्रताप कुमार, मो.अंसार, उमेश मित्तल, साबिर, संजीव शर्मा, सुरेश ठाकुर, रविंदर, फरहान, प्रिंस, फरहान सिद्दिकी, आशुतोष कुमार, शादाब अनवर, राहुल कुमार, वकासुर रहमान, अदनान, प्रशांत, विकास आदि काफी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे.
Comments are closed.