पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता के नेतृत्व में सौंपा उपायुक्त को ज्ञापन
जमशेदपुर।
बस्तियों को मालिकाना हक दिए जाने की मांग को लेकर शनिवार को पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने जिले के उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा. सौंपे गए ज्ञापन के माध्यम से बन्ना गुप्ता ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा जमशेदपुर के लोगों के साथ धोखा किया गया है. बस्तियों के लोगों को मालिकाना हक के नाम पर गुमराह कर सत्ता के शीर्ष पद प्राप्त करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने वर्तमान सरकार को दिशाविहीन सरकार बताते हुए जमकर निशाना साधा. श्री गुप्ता ने बताया कि खाद्य सुरक्षा कानून की आड़ में मंत्री राज्य के लोगों का ध्यान भटकाने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार गरीबी नहीं गरीबों को मिटाना चाहती है. आम लोगों को राशन कार्ड की सुविधा से वंचित कर सरकार यहां की जनता के साथ घोर अन्याय कर रही है. पूर्व मंत्री ने बताया कि पिछले दिनों जमशेदपुर जैसे शांत शहर से आतंकी संगठनों से ताल्लुक रखनेवाले युवकों की गिरफ्तारी हुई है. जिसको लेकर कांग्रेस पार्टी जिला प्रशसन की सराहना करती है. साथ ही उन्होंने कहा कि इसकी आड़ में जिला प्रशासन द्वारा ध्यान रखना चाहिए कि कोई निर्दोष नहीं फंस जाए. उन्होंने किसी का नां लिए बगैर कहा कि राज्य में अराजकता की स्थिति उत्पन्न हो रही है जिसको लेकर कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक विरोध करने को लेकर विचार कर रही है. शनिवार को जिले के उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन के दौरान काफी संख्या में पुराने कांग्रेसियों को भी देखा गया. इतना ही नहीं वैसे कांग्रेसियों को भी प्रदर्शन करते देखा गया जो कि फिलहाल पार्टी से निष्कासन की सजा झेल रहे हैं.
Comments are closed.