

बिहार गृह रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ के बैनर तले मंगल वार को होम गार्ड के जवानों ने अपने पांच सूत्री मांगों को लेकर शहर के चांदनी चौक स्थित अम्बेडकर प्रतिमा के समक्ष धरना दिया । जिला इकाई संघ के नेताओं ने सरकार पर ढुलमुल नीति,वादा खिलाफी,एवं तानाशाही रवैया अपनाने का गंभीर आरोप भी लगाया ।मौके पर धरने को संबोधित करते हुए बिहार गृह रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ के जिलाध्यक्ष रामविलास यादव ने कहा कि यदि सरकार उनकी मांगों को नहीं मानती है तो राज्य की विधि व्यवस्था को किसी भी समय ठप्प कर दिया जाएगा । ।साथ ही सामूहिक अवकाश पर चले जाने की भी चेतावनी दी । उन्होंने कहा कि मांगे पूर्ति होने तक आंदोलन जारी रहेगा । उनकी मांगें बिहार गृह रक्षा वाहिनी अधिनियम 1947 को संसोधन कर गृह रक्षकों को जीने का अधिकार तथा समान काम के लिए समान वेतन व सुविधा दिया जाय, विभाग के रिक्त स्थायी तृतीय एवं चतुर्थ वर्गीय पदों पर शत प्रतिशत गृह रक्षकों से भरा जाय,कर्तव्यों के दौरान उन्हें महीना में 5 दिन का भत्ता सहित अवकाश दिया जाय,मृत होमगार्ड के आश्रितों को अनुग्रह राशि दस लाख किया जाय ,गृह रक्षकों को कर्तव्य के दौरान मृत्यु के पश्चात पूर्व सरकार के संकल्प को बरकरार रखते हुए सरकारी नौकरी दिया जाय समेत अन्य मांगे हैं ।धरने के कार्यक्रम कि अध्यक्षता सोनू कुमार ने की ।इस मौके पर गृह रक्षकों में मंजू देवी,संजीव कुमार,सुरेंद्र प्रसाद सिंह,आनन्दी सिंह,सिंधु कुमारी,मुन्ना पासवान,भूषण सिंह समेत अन्य लोग शामिल थे
Comments are closed.