

जमशेदपुर।
जिला जन सम्पर्क कार्यालय की तरफ से आज जमशेदपुर प्रखण्ड मुख्यालय से 20 किमी दूर स्थित बज्रपात संभावित क्षेत्र शिलपहाड़ी में शिक्षक, छात्र-छात्राओं की मदद् से बज्रपात से बचने के लिए एहतियाती जागरूकता कार्यक्रम चलाया। बड़ाबांकी पंचायत के अन्तर्गत आने वाले छोटानागपुर विकास उच्च विद्यालय, शिलपहाड़ी के कक्षा 6 से 10 तक के छात्र-छात्राओं तथा शिक्षक श्री शकील अहमद व बैद्यनाथ गिरि के साथ जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी संजय कुमार ने मुद्रित सामग्री के साथ लोगों को जागरूक किया। उक्त छात्र-छात्राओं को पोस्टर उपलब्ध कराते हुए अपने-अपने टोला मौहल्लों में चस्पा करने को कहा गया। इस दौरान शिखा महतो, कनकलता धीवर, अनिता टुडू, रायमनी हांसदा, पंकज महतो, सिवेक टुडू, बिष्णुपद हेम्ब्रम, सुकुरमनी हांसदा आदि छात्र-छात्राओं ने कहा कि वे अपने आस पड़ोस के नागरिकों को बज्रपात से बचने हेतु आवश्यक उपायों के प्रति जागरूक करेंगे। मौके पर अनूप कुन्डू, बिरेन्द्र कु0 डोगरा आदि भी मौजूद थे।
Comments are closed.