जमशेदपुर- सी पी समिति , मिडिल स्कूल , केबल बस्ती में वृहद स्तर पर अंतर विद्यालय निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

जमशेदपुर।

सी पी समिति , मिडिल स्कूल , केबल बस्ती में वृहद स्तर पर अंतर विद्यालय निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है ।इस निबंध प्रतियोगिता की रूपरेखा तैयार करने हेतु आज विद्यालय के सभागार में एक बैठक आयोजित की गई ।इस बैठक में आगामी 7 अगस्त को ” नशा – एक सामाजिक बुराई ” विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्णय लिया गया ।इस प्रतियोगिता में शहर के लगभग 45 विद्यालयों के 400 विद्यार्थियों के भाग लेंगे ।प्रतियोगिता में प्रविष्टि भेजने की अंतिम तिथि 1 अगस्त 2016 तय की गई है । विदित हो कि प्रति वर्ष विद्यालय में सामाजिक मुददों और ज्वलंत विषयों पर छात्रों के बीच यह प्रतियोगिता आयोजित की जाती है जिसका उद्देश्य बच्चो के लेखन कौशल, स्वतंत्र चिंतन और रचनात्मक सोच का विकास करना है । इस प्रतियोगिता में कक्षा 6,7,8 के छात्र भाग ले सकते हैं । विजेता प्रतिभागियो को पुरस्कार राशि 2501-/(प्रथम),1501-/(द्वितीय ),1001-/(तृतीय ),501-/ (सांत्वना )भी प्रदान की जाएगी ।जिस विद्यालय के अच्छे प्रदर्शन करने वाले छात्रो की संख्या अधिक होगी उसे चैंपियन ट्राफी से नवाजा जाएगा ।बैठक को संबोधित करते हुए विद्यालय सचिव,महानगर भाजपा जिला अध्यक्ष श्री दिनेश कुमार ने कहा कि नशा परिवार के माहौल को बिगाड़ने मे अहम भूमिका निभाता है जिसका बच्चो पर बुरा असर पड़ता है ।इसलिए इस विषय पर जागरुकता फैलाने की जरूरत है ।अध्यक्ष श्री खेमलाल चौधरी ने कहा कि बच्चे सबसे अच्छे माउथपीस होते है यदि वे नशा के खिलाफ होगे तो परिवार मे जरूर नशा मुक्त वातावरण कायम होगा ।इस बैठक में विद्यालय के अध्यक्ष श्री खेमलाल चौधरी, महासचिव श्री परमानन्द कौशल , सचिव और भाजपा महानगर जिलाध्यक्ष श्री दिनेश कुमार, रेमन कुमार, उत्तम चौधरी, प्रधानाध्यापिका डॉक्टर कल्याणी , श्री मनिलाल साहू, श्री देवनारायण, श्री सालिक दास वरिष्ठ शिक्षक सुरेंद्र लाल, अरूण कुमार, अजय कुमार साहू इत्यादि उपस्थित थे ।
Comments are closed.