जमशेदपुर।
बहरागोड़ा के झामुमो बिधायक कुणाल सारंगी ने कैमी गांव में पंचायत सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य के बागडोर झारखंड बिरोधी लोगो के हाथों में है ।इससे झारखंड का विकास नही हो सकता है । झारखंड बिरोधिओ के हाथों से सत्ता छिनना होगा । इस अवसर पर बिभिन्न राजनीतिक दलो के 45 समर्थको ने झामुमो का दामन थामा । सभी लोगोँ को कुणाल सारंगी ने माला पहनाकर स्वागत किया । सभा को केंद्रीय सदस्य आदित्य प्रधान ,ज़िला परिषद सदस्य अर्जुन पूर्ति ,एलिश मान डी,प्रखंड प्रमुख शास्त्री हेंब्रम,उप प्रमुख उमा रानी दुबे,युवा नेता सुमन कल्याण मण्डल सहित कई वक्ताओं ने संबोधित किया । स्वागत भाषण कुनु मण्डल एवं धन्यबाद ज्ञापन समीर मन्ना ने किया ।

