
न्यायालय के आदेश के बाद डोरंडा से गिरफ्तार किया गोलमुरी पुलिस ने

जमशेदपुर ।
शहर के गोलमुरी थाना पुलिस ने रांची के डोरंडा स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के डिप्टी मैनेजर सुशांत कुमार मंडल को धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया है.। इस संबंध में गोलमुरी थाना प्रभारी सत्येन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि गोलमुरी थाना क्षेत्र के एक बिल्डर जसवंत सिंह की शिकायत पर केस दर्ज की गई थी.। जिसके बाद न्यायालय के आदेश के बाद उक्त कार्रवाई की गई ।. उन्होंने बताया कि डिप्टी मैनेजर ने बिल्ड़र से एक जमीन का एग्रीमेंट कराया था । जिसके बाद किसी मामले में बिल्डर जेल चला गया था. जिसके बाद एग्रीमेंट का पैसा देने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद चल ही रहा था कि डिप्टी मैनेजर ने जमीन अपनी पत्नी के नाम रजिस्ट्री कर दी.। जेल से छूटने के बाद बिल्डर की ओर से थाने में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई गई थी । जिसके बाद न्यायालय की ओर से इश्तेहार भी जारी किया गया था.। वहीं गिरफ्तार मैनेजर को अदालत में पेश करने से पूर्व चिकित्सकीय जांच के लिए साकची स्थित एमजीएम अस्पताल ले जाया गया । जहां उनकी तबीयत बिगड़ जाने के कारण अस्पताल में ही भर्ती कराना पड़ा ।. चिकित्सकों ने उन्हें गहन चिकित्सा कक्ष में रखा है.।. वैसे इस संबंध में चिकित्सकों से जानने का प्रयास किय़ा गया तो कुछ भी कहने से बचते रहे. जबकि मैनेजर अस्पताल कानून का हवाला देते हुए तस्वीर लेने से मना करते रहे । देर शाम तक उनकी पेशी नहीं हो सकी. संभावना जतायी जा रही है कि सोमवार को उन्हें न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा सकता है ।.
Comments are closed.