पुलिस बन कर घुसे थे घर मे , दिया घटना को अंजाम
जमशेदपुर।
सोनारी थाना क्षेत्र मे आर्दशनगर के फेज -7 स्थित तापस चर्टजी के घर में घुसकर बीती रात अज्ञात अपराधीयो के द्वारा परिवार के सदस्यो को बंधक बनाकर लाखो रुपया का संपति की डकैती करने का मामला प्रकाश मे आया है। घटना को अंजाम देने वाले अपराधी पुलिस कह कर घर मे दाखिल हुए थे।वही पुलिस घटना स्थल पहुंच कर मामले की छानबीन कर रही है।
घटना के सबंध मे पिड़ीत परिवार के सदस्य सुषमा चर्टजी ने बताया कि शनिवार के रात के 9 बजे के लगभग चार अपराधी दरवाजा खटखटाने लगे. दरवाजा खटखटाने वाला अपराधियो ने उन लोगो को पुलिस बताया कि वे लोग सोनारी थाना से आए है। और कहा कि जितेन्द्र सिह नामक अपराधी आपके घर मे छिपा हुआ है। उसी के आघार पर आपके घर की तालाशी लेना है। पुलिस की बात सुनकर हमलोगो ने दरवाजा खोल दिया। दरवाजा खोलते ही चार लोग घर मे दाखिल हो गए। दो रुम तलाशने के बाद सभी लोग हथियार के बल पर हमलोगो को कब्जे मे ले लिया। और उसके बाद हमलोगो के हाथ पैर को बांध दिया। मुंह मे सैलो टैप लगा दिया। दो अपराधी हमारे पास खड़े रहे । बाकी दो आलमीरा मे ऱखे गहने को थैली मे ऱखे। इस दौरान आलमीरा मे रखे 10 हजार नगद को ले गए। जाते जाते अपराधी ये कह कर गए कि आपका सामान गोलमुरी थाना मे जांच के बाद मिल जाएगा।
सभी अपराधियो के जाने के बाद हमलोगो ने जैसे तैसे मुंह की पट्टी खोली । और बाहर जाकर चिलाया। आस पड़ोस के लोगो को चिल्लाने के बाद आए और पुलिस को घटना की सुचना दी। तब जाकर पुलिस घटना स्थल पहुची।
Comments are closed.