अज्ञात वाहन की चपेट में आने से आदित्यपुर के व्यक्ति की मौत
मानगो स्थित आरवीएस कॉलेज के कर्मचारी थे मृतक
जमशेदपुर। शनिवार की सुबह करीब 8.45 बजे बिष्टुपुर थानान्तर्गत सेंट मेरीस स्कूल के समीप किसी अज्ञात वाहन के धक्के से आदित्यपुर निवासी अमित कुमार शर्मा की मौत हो गई. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक अपने आदित्यपुर दो इच्छापुर ग्वालापाड़ा स्थित आवास से अपने निजी वाहन से मानगो स्थित आरवीएस कॉलेज ड्यूटी जा रहे थे. इसी दौरान सेंट मेरीस स्कूल के समीप बने गोलचक्कर के पास किसी अज्ञात वाहन के चपेट में आ गए. जिससे तत्काल की उनकी मौत हो गई. हालांकि राहगीरों के सहयोग से उन्हें टाटा मुख्य अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं घटना की सूचना पाते ही मृत के परिजन अस्पताल पहुंचे जिसके बाद अस्पताल परिसर का माहौल काफी गमगीण हो गया. मूल रूप से बिहार के गया जिले के रहनेवाले मृतक अपने पीछे पत्नी व दो छोटो- छोटे बच्चों को छोड़ गए जो कि काफी छोटे हैं. वहीं घटना की सूचना मिलते ही बिष्टुपुर थाना पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है. हालांकि समाचार लिखे जाने तक किसी बाहन की पहचान नहीं की जा सकी है.
Comments are closed.