जमशेदपुर, 1 नवंबर, 2019 : सामाजिक संस्था ‘लोक समर्पण’ ने लोक आस्था के महापर्व छठ के शुभ अवसर पर संस्था के अध्यक्ष श्री ललित दास के नेतृत्व में खरना के दिन पूजन सामग्रियों का वितरण किया।
आज दोपहर को बाबूडीह छठ घाट स्थित शिव मंदिर सामुदायिक भवन में श्री दास ने सभी छठ व्रतियों को सूप के साथ आवश्यक पूजन सामग्री और साड़ी प्रदान की। इसके बाद उन्होंने संस्था के सदस्यों के साथ बाबूडीह झरना छठ घाट और कानू भट्ठा छठ घाट की साफ-सफाई की, ताकि कल श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो और वहां समुचित व्यवस्था हो। श्री दास ने साफ-सफाई में साथ देने के लिए वहां मौजूद सफाईकर्मियों को बुके देकर सम्मानित भी किया।
सामग्री वितरण कार्यक्रम में श्री दास समस्त झारखंड वासियों को छठ पर्व की शुभकामनाएं दी और कहा कि चूंकि छठ में शुद्धता का विशेष ख्याल रखा जाता है, इसलिए जरूरी है कि घाटों में पर्याप्त स्वच्छता व सफाई रहे। हर व्यक्ति को इस महान पर्व के दौरान साफ-सफाई एवं व्यवस्था को दुरुस्त रखने में योगदान देना चाहिए।
आज के कार्यक्रम में लोक समर्पण के श्री नीरज कुमार (सचिव), ज्ञान सिंह, दीपक सिंह, सुभाष मुखी, अभिषेक अग्रवाल, प्रदीप दूबे, रीतेश दत्ता, देव कुमार, अरनव कुमार, मोनू अग्रवाल तथा बस्ती के प्रतिनिधि मृत्युंजय यादव, मिथिलेश साहू, जयराम रजक और धनराज आदि उपस्थित थे।
—-
Comments are closed.