SARAIKELA-KHARSAWA – GST सेल टैक्स डिपार्टमेंट के ज्वाइंट कमिश्नर मिला एशिया का प्रतिनिधि मंडल, स्वागत किया

SARAIKELA-KHARSAWA

एशिया का एक प्रतिनिधि मंडल संतोष खेतान के नेतृत्व में स्टेट जीएसटी सेल टैक्स डिपार्टमेंट के नवनियुक्त ज्वाइंट कमिश्नर पारिजात मंजूल से उनके ऑफिस में मिलकर उनसे एक परिचयतमक बैठक की और उनका स्वागत किया
इस प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष संतोष खेतान के अलावा श्री के मुरलीधरण संतोख सिंह सुधीर सिंह दिव्यांशु सेना महासचिव दशरथ उपाध्याय कार्यकारिणी सदस्य विश्वनाथ हाजरा स्वपन मजूमदार उपस्थित थे
इस बैठक में जीएसटी के विभिन्न मुद्दों के बारे में भी उन से चर्चा की गई और उन से अनुरोध किया गया कि आदित्यपुर के udyog के साथ एक interaction meeting की जाये
Comments are closed.