जमशेदपुऱ ।
जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी की अध्यक्षता में होटल एसोसिएशन और हाउसिंग सोसाइटी के साथ स्वच्छ भारत मिशन स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 की तैयारी की बैठक की जिसमें उनको दिशा निर्देश दिया गया ।अपने-अपने सोसाइटी के अंदर गीला कचरा का निष्पादन करने हेतु कंपोस्ट बनाने और सूखा कचरा को डोर टू डोर सर्विस में देने के लिए वहीं होटल एसोसिएशन के प्रतिनिधियों को भी बताया गया कि अपने होटल में गीला और सूखा कचरा का निस्तारण करने की पूरी व्यवस्था करें जिस होटल में होम कंपोस्टिंग की व्यवस्था नहीं है वह अलग-अलग कचरा निस्तारण कर डोर टू डोर सर्विस को मुहैया कराएंगे साथी अपने स्तर से एक कैंपेन चलाने का कार्य करेंगे जिससे स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे इस बैठक में जमशेदपुर के विशेष पदाधिकारी के साथ 7 हाउसिंग सोसायटी और होटल के प्रतिनिधि मौजूद थे साथी सभी नगर प्रबंधक इस बैठक में शामिल थे
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने ईटीपीबीएस और पोस्टल बैलट की गणना के संबंध में निर्वाची पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
Comments are closed.