jamshedpur
कचरा मिलाओ मत अभियान पहुंचा साईं सरस्वती इंग्लिश स्कूल एवं ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल। बुधवार की सुबह 8:00 बजे साईं सरस्वती इंग्लिश स्कूल के ऑडिटोरियम में लगभग 100 बच्चों को गीला सूखा कचरा अलग अलग ही रखने और इसे ना मिलाने के लिए जागरूक किया गया। जागरूकता सेमिनार में बच्चे एवं शिक्षकों को मिक्स कचरे से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी गई। सभी ने यह समझा की जब कचरा हम स्वयं उत्पन्न करते हैं तो यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम इसे अलग अलग ही रखें, मिलाए नहीं क्योंकि कचरा मिलाने के बाद इसका निष्पादन करना मुश्किल हो जाता है।
छात्रों को सत्यमेव जयते के वीडियो के माध्यम से दिखाया गया कि मिक्स कचरा को जब डंपिंग यार्ड में फेंका जाता है तो उससे कैसे आसपास रहने वाले लोगों एवं जीव जंतुओं का जीवन प्रभावित होता है। बच्चों ने यह सहमति जताई कि जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के द्वारा जो घर-घर कचरा उठाओ वाली गाड़ी भेजी जाती है अब उसमे नियुक्त सफाई मित्र भी अलग अलग ही कचरा रखते हैं तथा मिला हुआ कचरा लेने से मना कर रहे हैं।
सेमीनार में छात्रों ने बताया की अब वह अपने कचरे की जिम्मेवारी खुद लेंगे और कचरा मिलाओ मत अभियान का हिस्सा बनेंगे तथा उन्होंने यह भी कहा कि हम सब मिलकर इसे सफल बनाएंगे क्योंकि यह एक अभियान नहीं हमारी जरूरत है हमारे भविष्य को सुरक्षित रखना हम सब की जिम्मेवारी हैं।
प्रातः 10:00 बजे से ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल में छात्रों को सभागार में संबोधित किया गया जहां उन्हें गीला सूखा कचरा के बारे में जानकारी दी गई उन्हें एक एक्टिविटी के तहत यह समझाया गया की सरने वाले कचरा जैसे फल सब्जी के छिलके फूल पत्ती इत्यादि को गीला कचरा के डब्बा में रखें तथा ना सरने गलने वाले कचरा तथा जिन्हें रीसायकल किया जा सके जैसे पेपर प्लास्टिक लोहा इत्यादि को सूखा कचरा के डब्बा में रखें साथी बच्चों बड़ों के डायपर एवं सेनेटरी पैड को अलग से पेपर में लपेट कर ही दें।
स्वच्छता विशेषज्ञ सौरभ कुमार ने बताया की कचरा मिलाकर देने से एक बहुत ही बड़ी गंभीर समस्या उत्पन्न होती है । इस समस्या से बचना बहुत ही आसान है, हम सब अब कचरा मिलाओ मत अभियान का हिस्सा बने और कचरा मिलाना बंद करें कचरा अलग अलग देंगे तो इसका निपटारा आसान होगा और निकाय को इसे कहीं फेंकने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
कचरा मिलाओ मत अभियान विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार के दिशा निर्देश में चलाया जा रहा है एवं उनका कहना है कि जन जन की भागीदारी से शत प्रतिशत कचरा में में मिलावट को रोकेंगे और जमशेदपुर के ठोस कचरा प्रबंधन को भी वैज्ञानिक तरीके से अंजाम तक पहुंचाएंगे। कार्यक्रम में टोवेसो प्राइवेट लिमिटेड के क्षितिज राज ग्रीन कैप्स के कोमल, श्वेता, अभिषेक, राहुल, हितेश एवं अधिसूचित क्षेत्र समिति के पर्यवेक्षकों ने योगदान दिया।
Comments are closed.