top post ad

विद्युतवरण ने मानगो में किया जनसंपर्क

85
AD POST

वरीय संवाददाता,जमशेदपुुर ,25 मार्च
भाजपा प्रत्याशी विद्युतवरण महतो ने मंगलवार को मानगो की गौड़ बस्ती में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान वे बस्ती के साईं मंदिर में जाकर पूजाकी। इससे पूर्व मानगो स्थित एक होटल में भाजपा युवा मोर्चा द्वारा विद्युत महतो के लिए स्वागत समारोह का आयोजन किया गया था। यहां भाजपा प्रत्याशी मोर्चा के कार्यकर्ताओं से मिले और उनसे चुनाव में सहायता करने अपील की। यहां से वे एनएच-33 स्थित सिमलडांग गांव पहुंचे। गांव के लगभग 200 लोगों ने बैंड बाजे के साथ उनका स्वागत किया और चुनाव में भरपूर समर्थन देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि विकास के रास्त पर लाने के लिए मोदी को पीएम बनाना है। मौके पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष रतन महतो, नवीन गौड़, करमण सिंह सरदार, नरेंद्र सिंह सरदार, श्रवण सिंह सरदार, अनिल सिंह भूमिज आदि उपस्थित थे।

AD

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More