
वरीय संबाददाता,जमशेदपुर,26 मार्च
मुख्यमंत्री के द्वारा पार्टी छोङ रहे लोगो के लिए दिया गया ये बयान कि पार्टी से गंदा खुन निकाल रहा है.ये बयान दिन पर दिन तुल पकङता जा रहा है हालाकि इस मामले में बुधवार को पीसी करके मुख्यमंत्री ने अपना पक्ष रख दिया था ,लेकिन फिर भी विधुत वरण महतो के नामांकन के बाद साकची के आमबगान में भाजपा के द्वारा आयोजित आमसभा में विधुत वरण महतो ने इस मामले को लेकर अपनी जमकर भङास निकाला।विधुत महतो ने कहा कि 38 साल पार्टी में रहकर पार्टी की सेवा की .पार्टी के प्रति पुर समर्पित सिपाही के रुप मे काम किया .वो क्या पार्टी के बारे मे बोलेगा जो राज्य के लिए कुछ किया ही नही ।हेमत कह रहे है कि पार्टी छोङकर जो निकाल रहे है वो गंदे खुन है तो उनके चाचा ने भी अभी पार्टी छोङी है तो उन्हे क्या कहा जाए।विधुत ने एक बार फिर कहा कि राज्य अटल बिहारी वाजपेय़ी की देन है और राज्य और देश का विकास करना है तो एक बार फिर भाजपा को देश मे लाना होगा ।और नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना।
सभा को संबोधित करते हुए रधुवार दास ने कहा कि झारखंड मुक्ती मोर्ची से धरती पुत्र निकल रहे है और लक्ष्मीपुत्र रह गये है ,उन्होने डा अजय पर हमला करते हुए कहा कि कारपोरेट के लोग जनता के लिए क्या काम करेगी वो तो कारपोरेट के प्रतिनिधी है।और वही काम अब झारखंड मुक्ती मोर्ची कर रही है.उन्होने कहा जिस प्रकार पार्टी से लोग मोग भंग हो रहा है इससे तो यही लगता है कि आनेवाले समय में झारखंड मुक्ती मोर्चा की अस्तित्व ही समाप्त हो जाएगा।
वही पुर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि पिछले दस सालो से युपीए के द्वारा घोटाला पर घोटाला किया जा रहा है.। हवा से लेकर जमीन तक घोटाले हुए है ।और अगर देश को सही दिशा दशा देना है तो नरेद्र भाई मोदी को प्रघानमत्री बनाना और इसके लिए हमलोगो को अघिक से अधक मत देकर अपने प्रत्याशी को जीताना है।श्री मुंडा ने कहा कि भाजपा ने तो प्रधानमंत्री की नाम की घोषणा कर दी है लेकिन बाकी दल तो बताए कि वो किस को प्रधानमंत्री बनाएगॆ।उन्होंने कहा कि हमारी सरकार की योजना हर घर में बिजली जलाने की थी। अब विद्युत के पार्टी में आ जाने से घर-घर बिजली पहुंचना आसान हो गया है।
Comments are closed.