
जमशेदपुर।

नौकरी छोड़ कर पंचायत चुनाव में भाग संख्या 6 से जिला परिषद का चुनाव लड़ रही कुसुम पूर्ति को चुनाव चिन्ह के रूप में ऑटो रिक्शा प्रदान किया गया है। चुनाव चिन्ह मिलते कुसुम पूर्ती ने ऑटो की सवारी की और मतदाताओं से वोट देने की अपील की। उन्होंने बताया क्षेत्र के लोगों का उम्मीद से ज्यादा समर्थन मिल रहा है। कुसुम पूर्ती ने बताया कि जिला परिषद में उपाध्यक्ष रहे राजकुमार सिंह द्वारा पूर्व में किये गए सामाजिक कार्यों को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी उसे मिली है। परसुडीह के सारजामदा, शंकरपुर, जानेगोड़ा, बरिगोड़ा, राहरगोड़ा, गदरा, छोलगोडा, हलुड़बनी, तुपुढांग, जासकानडीह के मतदाता उन्हें वोट कर सकेंगे।

