ललन कुमार

शेखपुरा।
अपने कार्यों को लेकर हमेशा विवादों में रहने वाले जिला अवर निबंधन पदाधिकारी श्रीकांत धारी सिंह को राज्य सरकार ने तबादला कर दिया है।सरकारी सूत्रों ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि जिला अवर निबंधन पदाधिकारी श्रीकांतधारी सिंह को सरकार ने सेवा वापस लेते हुए शेखपुरा से तबादला कर दिया है ।उनके तबादला से रिक्त हुए जगह पर वरीय उपसमाहर्ता ज्ञान प्रकाश को प्रभार सौंपा गया है ।आपको बताते चलें कि जिलां अवर निबंधन कार्यालय में भूमि दलालों का कब्जा है। इन दलालों के चलते कार्यालय में अक्सर उथल पुथल मची रहती है ।इसकी शिकायत कई बार ऊपर के पदाधिकारियों तक पहुंच चुकी है । भूमि दलालों के कब्जे को लेकर महानिरीक्षक ने भी शेखपुरा आकर कई बार जांच पड़ताल की है ।लेकिन उन भूमि माफियाओं व दलालों से आज तक कार्यालय की मुक्ति नहीं मिल सकी ।सबसे ज्यादा भूमि दलाल तबादला हुए श्रीकांतधारी सिंह के कार्यकाल में सक्रिय हुए ।भूमि क्रय विक्रय में इन दलालों से श्री सिंह आमलोंगो को मुक्ति दिलाने में नाकाम साबित हुए ।फलतः सरकार ने उनका तबादला कर दिया ।इधर अपने तबादले को लेकर श्री कान्तधारी सिंह ने कहा कि राज्य सरकार ने उनका तबादला कर दिया है वे सेक्रेटेरिएट में योगदान देंगे ।