

सिमरी बख्तियारपुर,सहरसा, ब्रजेश भारती।
सलखुआ प्रखंड के उटेशरा पंचायत के मौरकाही गांव में शुूक्रवार को पानी से भरे एक गडडे में डुबने से एक 10 वर्षीय बालक अखिलेश कुमार की मौत को गई। घटना की सुचना पर सलखुआ पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को लिये सहरसा भेज दिया हैं। घटना के संबंध में बताया जाता है कि शुकवार को मौरकाही गावं निवासी संजीत मिस्त्री का पुत्र अखिलेश कुमार शौच करने के लिये घर के बगल वाले पोखर पर गया पानी लेने के दौरान बालक का पैर फिसल जाने से अधिक पानी में चला गया आसपास के लोग जबतक दौर कर आते बालक अधिक पानी पीने के कारण बेहोश हो गया जिसे ईलाज के लिये सलखुआ लाने के दौरान रास्ते में मौत हो गई बच्चे की मौत से मामत परिजनों में शोक का माहौल व्याप्त है बच्चे के मां सुनिता देवी का रो रो कर बुरा हाल है मृतक बालक दो भाई एक बहन हैं। वही अंचलाधिकारी संजय महतो ने बताया कि संबंधित राजस्व कार्मचारी को मामले की जांच का आदेश दे दिया गया है
Comments are closed.