
जमशेदपुर।
राज्य सरकार के ससंदीय कार्य मंत्री सरयू राय ने अपनी सुरक्षा व्यवस्था राज्य सरकार को वापस कर दी है। उन्होने इस बावत कहा कि उन्हे अपने विधान सभा क्षेत्र मे सुरक्षा व्यवस्था की जरुरत नही है। मै जब अपने क्षेत्र मे सुरक्षित नही हुं तो कही भी सुरक्षित नही हुँ.। उन्होने कहा कि अपने लोगो के बीच जाना है तो सुरक्षा किस बात की। इस कारण वे अपने विधानसभा क्षेत्र में बिना सुरक्षा व्यवस्था के जांएगे।
शहर मे किसे किसे बॉडी गार्डो मिला है एस एस पी से जानकारी लेगे
उन्होने कहा कि शहर मे किन किन लोगो को कितना बॉडी गार्ड दिया गया है इस सर्दभ मे जानकारी एस एस पी लेगे । उन्होने कहा कि आखिर किस परिस्थियो मे बॉडी गार्ड दिया गया है।उन्होने कहा कि शहर का माहौल सौहर्द पूर्ण हो। इसके अलावे अपने विधानसभा क्षेत्र मे पड़ने वाले सारे थाने मे हुई अपराधिक घटना और उससे केशो क्या स्थिती उस पर भी जिला के एस एस पी से जानकारी लिया जाएगा।
स्थानिय नीति पसंद नही आए तो सामने आकर बोले

स्थानिय नीति पर हो रहे सवाल के मसले पर उन्होने कहा कि पहले लोग कहते थे स्थानिय नीति लाओ । सरकार ने स्थानिय नीति ला दी है तो अब कहते है उसे वापस लो। अगर इस नीति मे कुछ कमी है तो सामने आकर अपनी बात रखे। विरोध करने वाले ये नही कह रहे है कि कहां कमी स्थानिय नीति मे कमी कहां है।स्थानिय नीति पर पार्टी के वरीय आदिवासीयो नेताओ का भी बयान आ चुका है। इसलिए इसमे किंतु परतु की बात नही है।
विधानसभा सीटो पर सही जगहो पर चर्चा नही हो रही है।
राज्य के विधानसभा सीटो की संख्या बढाने के सवाल पर उन्होने कहा कि इसको लेकर सही जगह बात नही उठाई जा रही है। विधानसभा मे तो दो दो बार इसमामले फैसले पारित हो चुके है अगर विधानसभा की सीटो की संख्या को बढाना है तो सासंद मे भी इसका जिक्र करे और वहां पारित भी कराए। मेमोरडन देने से कुछ नही होता है।
सुदेश से कोई मतभेद नही है।
आजसु पार्टी से सरकार को कोई खतरा नही है।बस एक दो मुद्दे को लेकर विचारीक मतभेद है उसे जल्द दुर कर लिया जाएगा। वैसे सुदेश महतो जी को परस्पर संवाद कायम करना चाहिए। उन्हे सरकार से बात करना चाहिए। ताकि एक अच्छा माहौल बन सके।
टाटा स्टील लीज समझौता का उलघन कर रही है
उन्होने टाटा स्टील पर लीज समझौता का उलघन करने का आरोप लगाया । उन्होने कहा कि टाटा स्टील लीज समझौता के तहत जो शहर के नागरिको को सुविधा देना था। वह नही कर रही है। इस मामले को लेकर उनका एक प्रतिनिधी मंडल जल्द मुख्य़मंत्री से मिलेगा और मांग करेगा कि अगर टाटा स्टील उनके विधानसभा क्षेत्र मे नागरिक सुविधा उपलब्ध नही कराती तो सरकार उस जगह नागरिक सुविधा उपलब्घ कराये।
Comments are closed.