जमशेदपुर। श्रीविद्या शक्ति सर्वस्वम, चेन्नईके तत्वाधान में जमशेदपुर में पहली बार आयोजित हो रहे नौ दिवसीय श्रीमद देवी भागवत कथा एवं सहस्त्रचंडी महायज्ञ हेतु भूमि पूजन सोमवार को कराया गया। विधिवत् पूजा अर्चना कराने के बाद पंडाल निर्माण का कार्य शुभारंभ हुआ। साकची अग्रसेन भवन के सामने धालभूम क्लब मैदान में इस धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन 28 दिसम्बर शनिवार से 05 जनवरी रविवार तक होगा, जिसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं।
सोमवार को भूमि पूजन में समाजसेवी अरूण बांकरेवाल, अशोक भालोटिया, सुरेश सोंथालिया, निर्मल काबरा, दिलीप कुमार रिंगसिया, विमल गुप्ता, आशीष अग्रवाल, प्रदीप कुमार अग्रवाल, मनोज कुमार गुप्ता, विमल गुप्ता आदि मौजूद थे। मौके पर आयोजनकत्र्ताओं ने बताया कि कथा वाचक विजय गुरुजी के द्वारा रोजाना शाम 4 से 7 बजे तक भक्तों को कथा का श्रवण कराया जायेगा।
इस धार्मिक अनुष्ठान का सफल बनाने की तैयारी में जुटी महिला धर्म अनुयाईयों में प्रमुख रूप से दीपा रिंगसिया, विनीता अग्रवाल, शशि शर्मा, नीलम अग्रवाल, अनीता अग्रवाल, लक्ष्मी गुप्ता, रचना केडिया, प्रतिमा गुप्ता, अनीता अग्रवाल जादूगोड़ा, रेखा लोधा आदि शामिल हैं।
Comments are closed.