रांची।
पुलिस महानिदेशक, झाराखण्ड के द्वारा पुलिस मुख्यालय अवस्थित कार्यालय कक्ष में अपराध अनुसंधान विभाग के द्वारा समर्पित तुलनात्मक अपराध आंकड़ा का अवलोकन किया गया, जिसमें पाया गया कि 2016 के प्रथम चार माह में पिछले साल 2015 के प्रथम चार माह के अपेक्षा अपराध में उल्लेखनीय 15 प्रतिशत की कमी आयी है। अपराध में आयी इस कमी को पुलिस महानिदेशक, झारखण्ड द्वारा अत्यन्त सराहनीय बताया गया। पुलिस महानिदेशक ने प्रशंसा करते हुए बताये कि यह सब अपराध अनुसंधान विभाग के द्वारा लगातार निगरानी एवं अपराध नियंत्रण के लिए की गई कार्यवाही के चलते संभव हो सका है। पुलिस महानिदेशक ने इस अच्छे कार्य एवं नेतृत्व के लिए अपराध अनुसंधान विभाग के अपर पुलिस महानिदेशक, श्री अजय कुमार सिंह, पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती संपत मीणा, पुलिस अधीक्षक श्री होमकर अमोल वेनुकांत, पुलिस अधिक्षक श्री नरेन्द कुमार सिंह एवं अपर पुलिस अधीक्षक श्री अनुरंजन किस्पोट्टा को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।