ललन कुमार


शेखपुरा।
जिले के कोरमा थाना क्षेत्र के कोयला गाँव के दर्जनों किसानों ने समाहरणालय पहुंचकर एसपी राजेन्द्र कुमार भील से दबंगो से सुरक्षा की गुहार लगाई ।गुहार लगाने वाले किसानों मे कृषणा महतो,प्रमोद तांती,शिवबालक साव, सुनील महतो,हारो महतो,लक्ष्मी महतो समेत अन्य ने बताया कि भदौसी गाँव के दबंगों ने उनके खेतों में लगे फसलों को अपने जानवरों से चरा दिया है ।कितना मेहनत कर किसान अपने खेतों में फसल उगाते हैं और भदौसी गाँव के दबंग उनके खेतों में लगी फसल मक्का, धान, राहड़ आदि को अपने जानवरों से या तो चरा देते हैं या बर्बाद करवा देते हैं ।इसकी लिखित शिकायत कोरमा थाना से भी किया गया था ।लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नही की गई।जानवरों द्वारा फसल चराये जाने पर मौके पर से उन दबंगों के दस गायों को बंधक बनाकर रख लिया गया था ।जिसे बाद में समझौते के तहत मुक्त कर दिया गया था । जिसके चलते भदौसी गाँव के रास्ते से लौट रहे कोयला गाँव के कुछ ग्रामीण महिलाऐं और पुरुषों को वाहन से जबरन उतार कर उन दबंगों ने गाली गलौज किया ।साथ ही अंजाम भुगतने की धमकी भी दी ।गुहार लगाने वाले किसानों में कृष्ण महतो ने कहा कि कोयला गाँव और भदौसी गाँव में फसल चराये जाने को लेकर काफी तनाव पहले से बढ़ा हुआ था ।वाहन से जबरन महिलाओं को उतार कर दुर्व्यवहार किये जाने पर और तनाव बढ़ गया है इसी को लेकर दोनों गाँवों के बीच खुनी संघर्ष से इनकार नहीं किया जा सकता है ।