पटना-बिहार;लखीसराय में पुलिस और नक्सलियो के बीच मुठभेड़ ,एक जवान शहीद

47
AD POST

 

AD POST

राजेस तिवारी 
पटना | लखीसराय के कजरा थाना झेत्र के घोघरघाटी के जंगल में नक्सली मुठभेड़ में एसटीएफ का एक जवान शहीद हो गया | सर्च अभियान के दौरान घोघरघाटी में पुलिस की नक्सलियो में मुठभेड़ हो गयी जिसमे एक जवान ,अजय कुमार मंडल की गोली लगने से मौत हो गयी |
वही मुठभेड़ में कई नक्सलियो के भी घायल होने की सूचना है | एक भी नक्सली पकडे नहीं गए है | एसपी अशोक कुमार ने बताया की शहीद जवान के शव को पोस्टमाटम के लिए मुंगेर भेज दिया गया है | उन्होंने बताया की जंगल में सर्च ऑपरेशन और तेज़ कर दिया गया है | इस मुठभेड़ में कई नक्सलियो के भी घायल होने की बात बताई जा रही है | शहीद जवान अजय मंडल 2010 के बैच के जवान थे और भागलपुर के नोगछिया इलाके के रहने वाले थे परिजनों को यह दुखद समाचार दे दिया गया है | उनकी शहादत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया है |
वही मिली जानकारी के मुताबिक एसटीएफ एसपी शिवदीप लाडे आज मुगेर जाएंगे और शहीद जवान अजय मंडल को दिए जाने वाले गॉड ऑफ ऑनर में शामिल होंगे | मुगेर के पुलिस लाइन में शहीद को गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा |
कोबरा इकाई पर सबसे बड़ा हमला 
सीआरपीएफ ने जंगलो में विशेष युद्ध अभियान चलाने के लिए कोबरा का गठन किया है | यह हमला उन हमलो में से एक है ,जिनमे कोबरा इकाई के सबसे ज्यादा जवान हताहत हुए । इसने राज्य सरकार और केंद्र सरकार दोनों की चिंताए बढ़ा दी थी

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More