
राजकुमार झा

मधुबनी।
जिले के झंझारपुर के मोहना गांव के पास यात्रियो को उतारने के लिए खड़ी बस मे पीछे से तेज गति मे आ रही टृक ने मारी दी । ट्रक के टक्कर के बाद से बस २० फीट नीचे गढ्ढे मे जा गिरी। इस दौरान बस मे सवार ३० लोग घायल हो गए। जबकि पाँच को लोग गंभीर रुप लोगो को ईलाज के लिए दंरभगा मेडिकल कॉलेज मे रेफर कर दिया है।
घटना के सदर्भ में बताया जाता है कि बस ज्यो ही मोहना चौक के समीप रूकी तो टृक ने ठोकर मार दी बस मे ४० लोग सवार थे जिसमे ३० लोग घायल हो गए ५ की हालत गंभीर बताई जा रही जिसे dmch दरभंगा रेफर कर दिया गया है ।बस सुपौल ळिवेणीगंज से दरभंगा जा रही थी ।सभी घायलो का ईलाज अनुमंडलीय अस्पताल झंझारपुर मे चल रहा है घटना की सूचना मिलते ही झंझारपुर के थानाध्यक्ष रामचन्द्र मंडल दलबल के साथ पहुँचे। सभी घायलो को अस्पताल पहुँचाया टृक का खलासी डाृइवर भागने मे सफल रहे। थाना प्रभारी ने रामचन्द मंडल ने बताया पुलिस टृक को जब्त कर ली है मामला दर्ज कर लिया गया है। घटना के सूचना फैलते ही घायलो के परिजनो का तांता लग गया है !बस nh 57 से नीचे २० फीट नीचे जा गिरी। गनीमत रहा कि दिन का समय था लोग तत्परता से बस मे से लोगो को निकाला जान बच सकी।
Comments are closed.