
सरायकेला।

चाण्डिल थाना क्षेत्र के जारियाडीह हामसादा के टाटा राची उच्च राष्ट्रिय मार्ग 33 पर पवन पुत्र टाटा से रॉची जाने के क्रम में पिक वैन से टक्कर हो जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई वही एक व्यक्ति गभीर रुप से घायल हो गया। जिसे ईलाज के लिए जमशेदपुर के एम जी एम अस्पताल मे भेज दिया गया है। मृतक की पहचान महादेव महतो के रुप मे की गई है वह पश्चिम बंगाल के पुरुलिया का रहने वाला है जबकि घायल विनोद केरकेट्टा सिमडेगा का रहने वाला है ।
बताया जाता है कि रांची से टाटा जा रही पवन पुत्र बस ने उच्च राष्ट्रीय मार्ग 33 पर सामने से आ रही पिक अप वैन से अनियंत्रीत हो कर टकरा गई । टक्कर जोर दार होने के कारण वैन पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया । वैन के चालक ने स्टेरियंग में ही दम तोड़ दिया । वही वैन के खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया। बाद मे चाण्डिल पुलिस के मदद से घायल को जमशेदपुर के एम जी एम अस्पताल भेज दिया है। वही पुलिस ने बस और वैन को जब्त कर लिया है।
Comments are closed.