सुपौल- छातापुर सड़क दुर्घटना मे एक घायल

46
AD POST
सुपौ्ल ( छातापुर)।
प्रखंड के घीवहा पंचायत के युवक चौक के समीप बुधवार अपराह्न सड़क दुर्घटना में दो लोग गम्भीर रूप  से जख्मी हो गया । जिन्हें स्थानीय लोगो द्वारा उपचार हेतु पीएचसी छातापुर लाया गया । जहा उपचारोउपरांत ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ मुकुंद कुमार द्वारा  जख्मियों की नाजुक स्थिति को देखते हुए उन्हें  बाहर हेतु रेफर कर दिया गया । जानकारी अनुसार  युवक  चौक पर आवागमन के क्रम में घीवहा से डहरिया जा रहे आशीष कुमारतथा मोहनपुर कटहरा  से  त्रिवेणीगंज जा रहे  शिवराम ठाकुर 40 (वर्षीय ) की स्टेट हाइबे -91 पर आमने सामने की जबरदस्त टक्कर हो गयी । जिसमे दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया । मौके पर आसपास के लोगो की  जुटी भीड़ ने जख्मियों को इलाज हेतु भेजवाते हुए घटना की जानकारी छातापुर थाना पुलिस को दिया । घटना के बाबत पुलिस घटना स्थल पर पहुँच कर दुर्घटना ग्रस्त बाइक को कब्जे में लेते हुए छानबीन शु रु कर दिया । जख्मी आशीष को बेहतर इलाज हेतु सहरसा  भेज गया है ।

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More