जमशेदपुर – युवा जदयू ने बापू को नमन करते हुए उनके पदचिन्हों पर चलकर देश के विकास में सहयोग करने का संकल्प लिया

जमशेदपुर : महात्मा गांधी की 150वी जयंती पर युवा जदयू ने बापू को नमन करते हुए उनके पदचिन्हों पर चलकर देश के विकास में सहयोग करने का संकल्प लिया. इस क्रम में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष निर्मल सिंह तथा प्रदेश के प्रधान महासचिव कौशल कुमार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मानगो गांधी मैदान पहुंचकर बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस मौके पर निर्मल व कौशल के अलावा संजय ठाकुर, देवनाथ सिंह, अजय कुमार, बबलू, सन्नी, अशरफ, राणा, दिनेश गोराई, बिट्टू दुबे, छाबड़ा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
Comments are closed.