Jamtara News:शहीद प्रमोद कुमार मेमोरियल सीनियर क्रिकेट लीग का उद्घाटन, पैंथर क्लब ने पहला मैच 6 रनों से जीता
जामताड़ा।
जामताड़ा जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित शहीद प्रमोद कुमार मेमोरियल सीनियर क्रिकेट लीग का उद्घाटन जामताड़ा के अनुमंडल पदाधिकारी संजय पांडेय एवं समाज सेविका सह विष्णु भैया मेमोरीयल फ़ाउंडेशन की मुख्य संरक्षक चमेली देवी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत देश के प्रथम सीडीएस रहे स्वर्गीय जनरल बिपिन रावत की आत्मा की शांति हेतु सभी ने 2 मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया। टूर्नामेंट का पहला मैच पैंथर क्रिकेट क्लब बनाम मिहिजाम स्पोर्टिंग क्लब के बीच खेला गया। जिसमें पैंथर क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर में 157 रन 9 विकेट खोकर बनाई। जिसमें रितिक चौधरी 34 रन, गुंजन झा 27 रन, मानस माजी 22 रन का योगदान दिया। जवाबी पारी खेलते हुए मिहिजाम स्पोर्टिंग क्लब की टीम 29 ओवर में 151 रन बनाकर आउट हो गई। इस प्रकार पैंथर क्लब ने यह मैच 6 रनों से जीत लिया।
मिहिजाम स्पोर्टिंग क्लब की ओर से पृथ्वी करवाए 52 रन, दिवाकर सिंह 22 रन एवं आदित्य शर्मा ने 24 रन का योगदान दिया। मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले राजेश मंडल को समाज सेविका चमेली देवी के द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस मौक़े पर एसडीओ ने कहा की इस प्रकार के आयोजन से युवाओं में खेल भावना बढ़ता है व प्रतिभावान खिलाड़ियों के हुनर की पहचान होती है। वही चमेली देवी ने कहा की जामताड़ा क्रिकेट असोसीएशन के सभी पदाधिकारी बधाई के पात्र है जो ज़िले में युवाओं के प्रोत्साहन व खेल के विकास के लिए ऐसे सफल आयोजन करते है। मैच के परिणाम उपरांत उन्होंने कहा की खेल में किसी एक की जीत और दूसरे की हार होती है परंतु हर मैच में हर कोई कुछ न कुछ नया सीखता है। इस आयोजन में जिला क्रिकेट संघ के निगम कृष्ण सिंह, योगेश कुमार सिंह, रविंद्र झा, कुणाल सिंह, शुभाशीष मंडल, सोनू सिंह, अरिजीत चौबे , परितोष मिश्रा, विक्रम शर्मा , जीतु सिंह, सुभाष मिर्धा, अष्टम महतो, विजय, तरुण दास आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.