Jamtara DC : जिलेवासियों से की विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील

168
AD POST

जामताड़ा।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज ने समाहरणालय परिसर से मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मौके पर उपायुक्त ने बताया कि जामताड़ा जिला अंतर्गत चल रहे मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से रथ निकाला गया है। यह सभी क्षेत्रों में घूम-घूम कर लोगों को मतदान तथा उससे पूर्व मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने के लिए जागरूक करेगा।

जागरूकता रथ के माध्यम से जेंडर रेश्यो, इलेक्टर पॉपुलेशन रेश्यो एंड एज Cohort को जनगणना की सांख्यिकी के समतुल्य करना एवं सेवा मतदाता, दिव्यांग मतदाता, 18+ आयु वर्ग के युवक युवतियों, गृह विहीन एवं खानाबदोश/यायावर वैध नागरिकों के मतदाता सूची में निबंधन हेतु रथ द्वारा जागरूक किया जायेगा।

AD POST

उपायुक्त ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से एक जनवरी को अर्हता तिथि मानते हुए फोटो मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का संचालन सभी मतदान केंद्रों में किया जा रहा है। आयोग से प्राप्त निर्देश के अनुसार आगामी 30 नवंबर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसमे दिनांक 20, 21, 27 एवं 28 नवंबर को विशेष कैंप का आयोजन किया जायेगा। वहीं दिनांक 24 नवंबर को दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष कैंप का आयोजन किया जायेगा। दिनांक 01 नवंबर को एकीकृत मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन कर दिया गया है। 05 जनवरी 2022 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाना है। विशेष शिविर में बीएलओ द्वारा मतदाता सूची में अपना नाम जोड़ने, हटाने, गलती सुधारने, एक मतदान केंद्र से दूसरे मतदान केंद्र में स्थानांतरण करने हेतु क्रमशः प्रपत्र 6,7,8 एवं 8क को निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही भरा हुआ आवेदन सभी कागजातो के साथ जमा कर सकते हैं।

उपायुक्त ने समस्त जिलेवासियों से विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करने की अपील की। इस अवसर पर अपर समाहर्ता सुरेंद्र कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी अंजना दास, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी पंकज कुमार तिवारी, क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारी दीपक राम, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सविता कुमारी, सभी कार्यालय के सहायक एवं कर्मी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी कर्मी उपस्थित थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

20:29