
जामताड़ा:
नारायणपुर थाना क्षेत्र के मधुबन गांव में एक व्यक्ति का जीभ दांत लगने की वजह से कट गया। आनन-फानन में परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल जामताड़ा लाया। जहां पर स्थिति को नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए धनबाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि तीरथ भंडारी ने थरथराहट के साथ जीभ बाहर निकाल दिया। जीभ निकालते ही दांती लग गया। जिससे तीरथ भंडारी का जीभ कट गया। काफी मशक्कत के बाद तीरथ भंडारी की पत्नी ने दांती को छुड़वाया। इस दौरान पत्नी का भी दांत से उंगली कट गया। शुक्रवार देर रात को इलाज के लिए सदर अस्पताल जामताड़ा लाया गया। जहां पर स्थिति को नाजुक देखते हुए शनिवार को बेहतर इलाज के लिए धनबाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। इस बीमारी के बारे में डॉ दुर्गेश झा ने बताया कि यह बीमारी कन्वर्जन बीमारी है। जिसकी वजह से व्यक्ति अचानक छटपटाहट के साथ जीभ निकाल देता है और दांती लग जाता है। तीरथ भंडारी का जीभ पूरी तरह से कट गया है। जिसकी वजह से न वह कुछ बोल पा रहा है और ना हीं कुछ खा पा रहा है। साथ ही उन्हें सांस लेने में भी काफी परेशानी हो रही है। तीरथ भंडारी सदर अस्पताल से रेफर करने के बाद एंबुलेंस के लिए घंटों अस्पताल परिसर में तड़पता रहा।
Comments are closed.