जामताडा -पारा शिक्षक युक्तिकरण में दिव्यांगजन, महिला शिक्षकों को प्राथमिक्ता दी गई है-जिला शिक्षा पदाधिकारी

जामताड़ा।
उपायुक्त डॉ. जटाशंकर चौधरी (भा.प्र.से.) के आदेशानुसार आज को जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा पारा शिक्षकों का कॉउंसलिंग के माध्यम से युक्तिकरण किया गया। इस दौरान जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा जानकारी दी गई कि जामताड़ा जिला के सभी प्रखण्ड से पारा शिक्षकों को उनके पदस्थापित विद्यालय से काउन्सलिंग के माध्यम से युक्तिकरण किया जाना है। इसके तहत आज जामताड़ा, करमाटांड़ एवं नारायणपुर प्रखण्ड के पारा शिक्षकों का युक्तिकरण किया गया। तीनो प्रखंडो से कुल मिलाकर 168 पारा शिक्षकों का युक्तिकरण किया गया जिसमे नारायणपुर से 55, जामताड़ा से 72 एवं करमाटांड़ से 41 पारा शिक्षकों का ट्रांसफर हुआ है। इस दौरान जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा कहा गया कि इस युक्तिकरण में मैरिट लिस्ट बनाने का आधार रहा दिव्यांग,महिला एवं उसके बाद पुरुष। साथ ही ये भी कहा गया कि वैसे पारा शिक्षक जो इस युक्तिकरण से संतुष्ट नही है उन्हें समय दिया जाएगा वे संबंधित क्षेत्र के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के माध्यम से आवेदन दे सकते है। जिला स्तर पर समिति के माध्यम से विचार विमर्श किया जाएगा।
इस अवसर पर सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी श्रीमती रोशमा डुंगडुंग, संबंधित प्रखण्ड के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे।
Comments are closed.