
जमशेदपुर।

पूर्वी सिहभूम जिले के घाटशिला के मउभंडार का रहनेवाला निखित जौन बड़ा(28) मंगलवार को एम एच -33 में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। बताया जाता है कि निखिल अपने मित्र के साथ रांची से घाटशिला बाईक से आ रहा था। कि चाण्डिल में वह हाईवा की चपेट में आ गया । और हादसा का शिकार हो गया।
घटना के सबंध मे बताया जाता है कि निखिल अपने मित्र के साथ रांची से जमशेदरपुर बाईक से आ रहा था।
चाण्डिल के पास किसी कारण वश उसने सड़क किनारे बाईक खडी कर दी।और वह भी वही खड़ा हो गया। तभी तेज गति से आ रहे हाईवे ने उसे चपेट मे ले लिया। जिससे वह गंभीर अवस्था में घायल हो गया। आनन फानन उसे उठाकर जमशेदपुर एम जी एम अस्पताल लाया गया।जहां डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया।वही पुलिस निखिल के शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए एम जी एम अस्पताल भेज दिया है।
Comments are closed.